समीरा रेड्‌डी का सब्जी वाले भी इसलिए उड़ाते थे मजाक! गूगल ने स्पेशल डूडल के साथ दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

By: RajeshM Sun, 13 Aug 2023 12:02:29

समीरा रेड्‌डी का सब्जी वाले भी इसलिए उड़ाते थे मजाक! गूगल ने स्पेशल डूडल के साथ दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी पिछले कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। वह फिलहाल पूरा ध्यान परिवार पर दे रही हैं। समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समीरा स्टीरियोटाइप और बॉडी शेमिंग पर खुलकर अपनी बात कहती हैं। अब एक बार फिर इन्हीं मुद्दों पर उन्होंने अपनी व्यथा व्यक्त की। समीरा ने जेनिस सिकेरा के यूट्यूब चैनल पर कहा कि मेरी पहली प्रेग्नेंसी के वक्त मुझे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मुझे पोस्टपार्टम ब्लूज था। मेरा वजन बहुत बढ़ गया...और लोग इस पर कमेंट करते थे। यहां तक कि भाजीवाला भी कहेगा, 'दीदी क्या हो गया है आपको?' 'दीदी आप हो?' मुझे अब भी हैरानी होती है कि भारतीयों में यह कहने की हिम्मत कैसे होती है, 'आप बदल गई हो ना मैडम?' वैसे इस तरह के कमेंट्स का मुझ पर अब कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि मैं भ्रम में फंस गई थी कि लोग मुझे किस तरह देख रहे हैं।

मैं पैपराजी के फोटो खींचे जाने से इतना डर गई थी कि मैं बाहर जाने से बचती थी। अब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को कहना चाहती हूं, समीरा तुमने अपने साथ ऐसा क्यों किया? उल्लेखनीय है कि समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे के साथ शादी की। उनके दो बच्चे हंस और नायरा हैं। समीरा ने 'रेस', 'डरना मना है', 'टैक्सी नंबर 9211', 'दे दनादन' सहित कई फिल्मों में आइटम सोंग किए हैं।

sameera reddy,sridevi,sameera reddy body shaming,sameera you tube,sridevi birth anniversary,sridevi google doodle

आज है दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी आज भले ही दुनिया में नहीं हो लेकिन वे अपनी एक्टिंग और खूबसरती के दम पर फैंस के दिलों में जिंदा हैं। श्रीदेवी का आज यानी 13 अगस्त को 60वां जन्मदिन है। उनके चाहने वाले उन्हें तहे दिल से याद कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी श्रीदेवी की याद में उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक शानदार डूडल बनाया है। डूडल के माध्यम से गूगल ने श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया है।

गूगल ने अपने होमपेज पर मुंबई बेस्ड गेस्ट ऑर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी के द्वारा श्रीदेवी की प्यारी सी तस्वीर बनाकर उन्हें याद किया है। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को एक तमिल परिवार में हुआ था। उनका असली नाम अम्मा यंगर अय्यपन था परंतु उन्हें बॉलीवुड में श्रीदेवी के नाम से पहचान मिली। श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। 19 साल की उम्र में अमोल पालेकर की फिल्म 'सोलवा सावन' में एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया।

श्रीदेवी ने 'चांदनी', 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'नगीना','सदमा', 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए। आखिरी बार वह 2017 में आई फिल्म 'मॉम' में दिखी थीं और शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 1996 में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ हुई थी। उनके दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं। श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी।

ये भी पढ़े :

# देखें – शाहरुख की ‘जवान’ का दूसरे गाने का टीजर रिलीज, ईशा ने सनी देओल को दिया सरप्राइज

# बॉक्स ऑफिस पर आई बहार, दूसरे दिन भी ‘ओएमजी 2’ पर भारी पड़ी ‘गदर 2’, रजनीकांत की ‘जेलर’ 100 करोड़ी

# फरदीन की फैमिली में सब ठीक है! नहीं हुआ तलाक, साथ आए नजर, इधर वीडियो शेयर कर फंसीं जन्नत

# JKPSC : मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के 247 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है आयु सीमा

# चमचम का नाम सुनते ही जी ललचाए रहा न जाए, इस मिठाई जैसी नहीं कोई दूसरी और #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com